रांची: हज यात्रा 2014 के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली गयी. राज्य हज कमेटी के कार्यालय में विधायक डॉ सरफराज अहमद की अध्यक्षता में ऑन लाइन लॉटरी निकाली गयी. इसमें 187 लोग वेटिंग में हैं, जिसमें 11 रांची और 176 जमशेदपुर के हैं.
हजयात्राके लिए 3060 आवेदन आये थे. सभी हज यात्रियों को एसएमएस से सूचित कर दिया गया है. हज कमेटी की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना दे दी गयी है. प्रत्येक हज यात्री को 81 हजार रुपये जमा करने होंगे. केंद्रीय हज कमेटी की ओर से कोटा कम किये जाने के कारण लॉटरी निकाली गयी.
1. जेआरएफ 141-02 शफीक आलम पिता मो हबीबुल्लाह, पत्नी अफसाना परवीन
2. जेआरएफ 773-02 नईमुद्दीन पिता हाजी कलीमुद्दीन.
3. जेआरएफ 892-02 मोख्तार अहमद पिता अब्दुल वाहिद, पत्नी फरीदा जमाल,
4. जेआरएफ 123-02 कुतुसउद्दीन अहमद पिता एमउद्दीन अहमद, पत्नी फरहत शबा
5. जेआरएफ 634 -03 जाकिर अंसारी पिता हाजी शौकत अंसारी, पत्नी अफरोजा खातून, शकीला खातून पति शम्सुद्दीन अंसारी.