17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह कर्मियों को बनाया बंधक

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी शिकारीपाड़ा : मोहुलपहाड़ी के ग्रामीणों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर बिजली बिल वसूलने आये फ्रेंचाइजी के छह कर्मचारियों को आठ घंटे तक बंधक बनाये रखा. विभाग व फ्रेंचाइजी के पदाधिकारी आश्वासन के बाद भी नहीं पहुंचे. देर शाम शिकारीपाड़ा पुलिस ने फ्रेंचाइजी के कर्मचारी राणा […]

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

शिकारीपाड़ा : मोहुलपहाड़ी के ग्रामीणों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर बिजली बिल वसूलने आये फ्रेंचाइजी के छह कर्मचारियों को आठ घंटे तक बंधक बनाये रखा. विभाग व फ्रेंचाइजी के पदाधिकारी आश्वासन के बाद भी नहीं पहुंचे. देर शाम शिकारीपाड़ा पुलिस ने फ्रेंचाइजी के कर्मचारी राणा प्रताप सिंह, बमशंकर मंडल, अमरकांत ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, विप्लव कुमार तथा रवि राम को मुक्त कराया तथा थाना लेकर पहुंची.

पुलिस ने ग्रामीणों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व में भी अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर शिकारीपाड़ा में फ्रेंचाइजी के कर्मचारी को बंधक बनाया था. जिसमें बिजली विभाग के पदाधिकारी, फ्रेंचाइजी के पदाधिकारी तथा प्रशासन ने लिखित आश्वासन देकर एक माह में आपूर्ति सुधारने का वादा किया था, मगर पांच माह बीतने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें