रांची: भसूर जंगल में शुक्रवार को 50 वर्षीय महिला को छोड़ कर भागे अपराधियों के खिलाफ शनिवार को महिला की शिकायत पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला मूल रूप से खूंटी की रहनेवाली है और वर्तमान में बरियातू कुसुम बिहार में किराये के मकान में रहती है. वह पिछले सात-आठ महीने से घरवालों से अलग रह रही है.
महिला आठ दिसंबर की सुबह मोरहाबादी में काम की तलाश में खड़ी थी. उसी दौरान वहां एक गाड़ी पहुंची, जिसमें तीन लोग सवार थे. इसके बाद महिला से घरेलू काम करने को लेकर बातचीत की गयी़ उसे रोजाना 300 रुपये देने की बात कही गयी़ इसके बाद महिला गाड़ी में बैठ गयी. उसने उन लोगों से कहा कि वह झाड़ू-पोछा का काम नहीं करेगी़ इसके बाद वे लोग महिला को जबरन बैठा कर बोड़ेया की ओर ले जाने लगे.
विरोध करने पर गाड़ी में बैठे लोगों ने महिला के साथ मारपीट की आैर उसे जबरन सिकिदिरी भुसूर जंगल की ओर ले गये और गाड़ी रोक दी. जब महिला चिल्लाने लगी, तब वहां कुछ चरवाहे पहुंचे गये. इसके बाद गाड़ी में सवार लोग महिला को वहीं छोड़ कर गाड़ी सहित भाग निकले. घटना के बाद सिकिदिरी पुलिस ने महिला को बरामद कर महिला थाना भेज दिया़ वहीं महिला का अपहरण का प्रयास करनेवाले वापस रांची की ओर भागने लगे. बाद में आरोपी बोड़ेया के पास गाड़ी छोड़ कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने लावारिस हालत में शुक्रवार को बरामद किया था.