खूंटी: मुरहू पुलिस ने बुधवार तड़के चार बजे गुल्लू क्षेत्र में छापेमारी कर बगमा निवासी भाजपा नेता भैयाराम मुंडा की हत्या में शामिल पीएलएफआइ उग्रवादी आंद्रियस स्वांसी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के मुताबिक अांद्रियस पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा का करीबी है. उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ है.
एरिया कमांडर को देखे जाने की सूचना मिली थी : जानकारी के मुताबिक एसपी को सूचना मिली थी कि भैयाराम मुंडा की हत्या के अभियुक्त पीएलएफआइ का एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा अपने दस्ते के साथ गुुल्लू एवं साकेटोली क्षेत्र में भ्रमण करते देखा गया है. उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक प्रोबेशनर वरुण रजक, निरीक्षक अमिताभ राय, थानेदार अरुण कुमार दुबे, पुअनि बमबम कुमार की टीम ने गुल्लू एवं साकेटोली गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की.
पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने आद्रिंयस स्वांसी को गिरफ्तार कर लिया. आंद्रियस ने बताया कि सड़क निर्माण में लेवी न मिलने से क्षुब्ध होकर एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा के दस्ते ने भैयाराम मुंडा की हत्या की थी. घटना को अंजाम देने में संगठन के चोयता उर्फ शनिका, अजय पूर्ति उर्फ रूठा, बिरसा भेंगरा, आचू मुंडा, राजाराम मुंडा, हिंदू मुंडा, बिरसा मुंडा, नंदराम मुंडा, लादू मुंडा, यादव पूर्ति एवं अन्य चार पांच लोग शामिल थे.
इसलिए रखता था दो माेबाइल
आद्रिंयस के पास से बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल्स से इस बात की पुष्टि हुई कि वह संगठन के लिए पुलिस की गतिविधि की सूचना देने का काम करता था. जबकि एक अन्य मोबाइल से इस बात का खुलासा हुआ कि आंद्रियस इस सिम का उपयोग केवल पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया एवं एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा से बातचीत करने में ही प्रयोग करता था. एसपी के मुताबिक भैयाराम मुंडा की हत्या के बाद एरिया कमांडर ने आंद्रियस को जिम्मेवारी दी थी कि वह घटना को दूसरा रूप दे, ताकि पीएलएफआइ का हाथ होने की पुष्टि न हो सके. इससे पूर्व चार दिसंबर को पुलिस भाजपा नेता हत्याकांड में आचू मुंडा, लादू मुंडा, राजाराम मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.