Advertisement
पोल से गिरे तार के करंट की चपेट में आने से वृद्ध पति-पत्नी की मौत
हादसा. दृष्टिबाधित पति को शौच कराने ले जा रही थी पत्नी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नाकाहासा गांव की घटना चाईबासा : चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत नाकाहासा गांव में पोल से टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से सोमवार को एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब […]
हादसा. दृष्टिबाधित पति को शौच कराने ले जा रही थी पत्नी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नाकाहासा गांव की घटना
चाईबासा : चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत नाकाहासा गांव में पोल से टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से सोमवार को एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब दृष्टिबाधित वीरसिंह हेंब्रम उर्फ जुवा हेंब्रम (68) को उसकी पत्नी टूसरी हेंब्रम (55) आम दिनों की तरह हाथ पकड़ कर शौच कराने के लिए ले जा रही थी.
बताया जाता है कि सड़क के किनारे लगे बिजली पोल से तार टूट कर गिरा हुआ था, पति-पत्नी उसके संपर्क में आ गये और करंट से झुलस कर उनकी मौत हो गयी. तार की चपेट में आने से वीरसिंह हेंब्रम की जांघ तथा टुसरी हेंब्रम के पैर की अंगुली जल गयी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी. विभाग की ओर से बिजली की सप्लाइ रोक दी गयी. बाद में तार की मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी गयी.
घटना की खबर फैलने पर आस-पास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी. दंपती का एक बेटा है, जो शादी-शुदा है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी, विद्युत विभाग के जेई, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. मृत दंपती के बेटे को श्राद्धकर्म करने के लिए तत्काल बिजली विभाग की ओर से 10 हजार रुपये तथा सदर अंचलाधिकारी की ओर से 5 हजार रुपये दिये गये.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी होने पर मृतकों के आश्रित को दो लाख रुपये की मुआवजा राशि जायेगी. वहीं, बीडीओ ने कहा कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतकों के आश्रित को 20 हजार रुपये अलग से मिलेंगे,.
घर में शौचालय होता, तो नहीं जाती जान
नाकाहासा गांव सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक पूरा प्रखंड ओडीएफ घोषित है. लेकिन बुजुर्ग दंपती के घर शौचालय नहीं बना है. घटना के बाद लोग यह चर्चा करते दिखे कि अगर शौचालय बना होता तो वे दृष्टिबाधित वीरसिंह हेंब्रम को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता और शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता. इसके अलावा लोगों में बिजली विभाग के प्रति भी आक्रोश दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement