अचानक जज कॉलोनी के समीप ट्रक के चालक ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे महिला पुलिसकर्मी सड़क पर गिर कर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना में महिला के पति भी घायल हो गये.
इधर, सूचना मिलने पर तत्काल गोंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब पुलिस ने देखा कि महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी है. इसके बाद गोंदा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को पकड़ कर बरियातू थाना भेज दिया. वहीं घायल अशोक बेग को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया.