रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मंगलवार की शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. इस चरण में झारखंड में चार सीटों दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद के लिए मतदान होना है.
इन चारों सीटों पर कुल 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजमहल में 11, दुमका में 14, गोड्डा में 16 और धनबाद में 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दावं पर है. इनमें बाबूलाल मरांडी व शिबू सोरेन सहित विधायक हेमलाल मुरमू, चंद्रशेखर दुबे व समरेश सिंह शामिल हैं.
रांची से जायेंगे 2000 पुलिसकर्मी : मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. राज्य से 2000 पुलिसकर्मी को देवघर भेजा जायेगा. इन पुलिसकर्मियों को वहां जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. सभी थानेदार, डीएसपी और इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पदस्थापित फोर्स को लाइन भेज दें.