गिरिडीह: एसडीओ विजया जाधव व एसडीपीओ मनीष टोप्पो के नेतृत्व में बुधवार रात 2.30 बजे से गुरुवार सुबह 4.30 तक छापेमारी की गयी. एक बंदी के पास मोबाइल का एक सिम कार्ड मिला. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसडीओ ने मंडल कारा पहुंचते ही सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बंदियों के सभी 12 वार्ड को खंगालने का आदेश दिया. तलाशी के क्रम में वार्ड नंबर आठ में बंद नवादा निवासी( बिहार) बंदी गुड्डू यादव के पास मोबाइल का एक सिम मिला.
एक बंदी के पास से कुछ पैसा भी मिला है. मोबाइल का सिम मिलने के बाद एसडीओ ने जेल के अंदर तैनात कुछ सिपाहियों से भी पूछताछ की. वहीं जेल के अधिकारियों से भी पूछा गया कि बंदी के पास मोबाइल का सिम कार्ड पहुंचा कैसे. एसडीपीओ ने जेल के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने को कहा. अभियान में एसडीओ व एसडीपीओ के अलावा दंडाधिकारी सुकेशनी केरकट्टा, महेंद्र रविदास, डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, बीडीओ विभूति मंडल, प्रशिक्षु डीएसपी साजिद जफर, नितिन खंडेलवाल के अलावा कई थानेदार आदि शामिल थे.
मंडल कारा में छापेमारी की गयी है. एक बंदी के पास से मोबाइल का सिम कार्ड मिला है. सिम कार्ड अंदर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जायेगी.
विजया जाधव, एसडीओ, सदर