उधवा/साहिबगंज : यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें हक से वंचित रखा जा रहा है. 13 वर्षो से सरकार क्षेत्र का सर्वे नहीं करा सकी. नियोजन के लिए 1932 का खतियान मांगा जा रहा है.
असर्वेक्षित क्षेत्र में शिक्षित युवक-युवतियों का भविष्य अंधकार में है. यह बात माकपा के पोलित ब्यूरो वृंदा करात ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मवि पियारपुर के प्रांगण में चुनावी सभा में कही. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ज्योतिन सोरेन के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मजदूरों को सरकार हक नहीं दे रही है.हमारी पार्टी इसके लिए संर्घषरत है. मौके पर पार्टी प्रत्याशी ज्योतिन सोरेन, इकबाल अंसारी, तुषार चक्रवत्ती, अर्जुन घोष आदि थे.