10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले की जांच हुई तो जेल जायेंगे अर्जुन मुंडाः बाबूलाल

बोकारोः अर्जुन मुंडा के शासन काल में सड़क, बिजली व टूरिज्म के बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. यदि इन घोटाले की जांच करा दी जाये, तो अजरुन मुंडा जेल जायेंगे. यह बातें झारखंड विकास मोरचा के मुखिया बाबूलाल मरांडी ने कही. वह शुक्रवार को मजदूर मैदान सेक्टर चार में आयोजित झाविमो की चुनावी सभा को संबोधित […]

बोकारोः अर्जुन मुंडा के शासन काल में सड़क, बिजली व टूरिज्म के बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. यदि इन घोटाले की जांच करा दी जाये, तो अजरुन मुंडा जेल जायेंगे. यह बातें झारखंड विकास मोरचा के मुखिया बाबूलाल मरांडी ने कही. वह शुक्रवार को मजदूर मैदान सेक्टर चार में आयोजित झाविमो की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

कहा : अब झामुमो का अपना कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. झामुमो कांग्रेस की पिछलग्गू बन गया है. अब राज्य की हेमंत सरकार बालू बेचने पर अमादा है. श्री मरांडी ने कहा : कांग्रेस व भाजपा की रही है कि सरकार में आने के बाद देश को मजबूत बनायेंगे. मैं यह पूछना चाहता हूं कि देश को कमजोर किसने किया है? पहले कांग्रेस ने, फिर भाजपा ने. जो व्यक्ति गुजरात में अमन-शांति नहीं बनाये रख सकता, वह देश में शांति और खुशहाली कैसे लायेगा.

कांग्रेस-भाजपा भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात कहती है, जबकि जितने बड़े घोटाले हुए हैं, वह इन्हीं दोनों के कार्यकाल में ही हुआ है. पार्टी जीती को छह माह के भीतर समस्याओं का समाधान होगा. 10 मिलियन टन का बनेगा बीएसएल : समरेश धनबाद लोकसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी समरेश सिंह ने कहा : बोकारो को एजुकेशन हब बनाना सपना हैं, ताकि विस्थापित के बेटे को उच्च व तकीनीकी शिक्षा मिले. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को घबड़ाने की जरूरत नहीं है. अब जमीन का मालिकाना हक मिलेगा. लोग बिल्डिंग बनाकर रहेंगे. दुंदीबाद बाजार सुपर मार्केट बनेगा. बीएसएल प्लांट को 10 मिलियन टन के क्षमता वाला बनाया जायेगा.

उधर, बाबूलाल मरांडी ने जामा प्रखंड के लकड़जोरिया एवं ढाकोडीह-थानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अजरुन मुंडा और हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में राज्य को खोखला करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोरचा की सरकार बनी, तो टेट पास पारा शिक्षकों की मांग वह छह माह के अंदर पूरी करेंगे और उनकी माली हालत को सुधारेंगे. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं, सहियाओं के मानदेय में सम्मान जनक वृद्धि का आश्वासन दिया. लकड़जोरिया में जनसभा के दौरान आसनसोल, कुरुवा, सिकटिया, खटंगी एवं ढोढली पंचायत के कई लोगों ने जेवीएम की सदस्यता ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें