बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर में एक महिला के साथ उसके घर में घुस कर गांव के ही तीन लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया़ महिला का पति काम के सिलसिले में शहर से बाहर रहता है. महिला घर में अपने एक छोटे बच्चे के साथ रहती है़ महिला के पति के लौटने के बाद मंगलवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़.
मामले में अजीत बाउरी, भोक्ता बाउरी व हराधन बाउरी को अभियुक्त बनाया गया है़ महिला के अनुसार, 21 अक्तूबर की शाम सात बजे वह अपने घर में अकेली थी़ इसी दौरान तीनों अभियुक्तों ने घर का दरवाजा खटखटाया़ दरवाजा खोलते ही तीनों घर में घुस गये और दुष्कर्म का प्रयास किया़.
उसका कपड़ा फाड़ दिया़ किसी तरह अभियुक्तों के चंगुल से छुट कर घर से बाहर भाग गयी. अभियुक्तों ने फिर उसे पकड़ लिया. उसके शोर करने पर अभियुक्त उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये़ घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को मोबाइल फोन पर दी़