रांची: चुनाव आयोग ने आज कहा कि रांची में कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कोई गडबडी नहीं पाई गई जैसा कि कुछ विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था.इस आरोप के बाद शहर में खेलगांव के समीप पुलिस और कुछ लोगों के बीच संघर्ष हो गया जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने आज बताया ‘‘गहन जांच के बाद कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कोई गडबडी नहीं पाई गई. कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसके कारण टकराव हुआ.’’ कल रात अंगारा प्रखंड विकास अधिकारी दीपमाला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें कार में रख कर ले जा रही थीं. लेकिन कुछ लोगों ने उनकी कार इस आशंका के चलते रोक दी कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गडबडी है. इसके बाद टकराव हो गया. सूचना मिलने के बाद जाजोरिया मौके पर पहुंचे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार रोकने वाले लोगों से प्रखंड विकास अधिकारी ने बार बार कहा कि वह खाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को वापस ले जा रही हैं. लेकिन लोगों ने उनके साथ कथित तौर पर र्दुव्यवहार किया जिसके बाद लाठी चार्ज हुआ और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. रांची लोकसभा सीट के लिए मतदान कल हो चुका है.