खूंटी: पुलिस ने पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया गिरोह के सक्रिय सदस्य तोगो उर्फ मांता बारजो को सोमवार तड़के उसके सुनरूई स्थित घर से गिरफ्तार किया. तोरपा थाना में दर्ज चार मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि मांता बारजो अपने घर पर आया हुआ है.
इस सूचना पर उन्होंने एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम में शामिल झारखंड जगुआर के पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार झा, तोरपा थानेदार अमित तिवारी, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस बल के साथ सुनरूई गांव की घेराबंदी कर मांता बारजो को गिरफ्तार किया. बारजो ने संगठन की बाबत कई जानकारी दी है. जिस पर पुलिस की छापेमारी जारी है.
पुलिस को तोरपा थाना कांड संख्या 17/15 (रोन्हे तेतरटोली में जलेश्वर महतो की हत्या), कांड संख्या 57/15(रोन्हे में अनिल डोढ़राय पर गोली चालन), कांड संख्या 77/15(जरिया मोड़ के पास शिवशंकर नाग की हत्या), कांड संख्या 2/16(सुंदारी में सुमित भेंगरा व बेरगा नामक युवक की हत्या) में तोगो उर्फ मांता बारजो की तलाश थी.