रांची : 17 अप्रैल का मतदान को सोशल नेटवर्किग साइट पर छाया रहा. लोगों ने मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए अपनी तसवीरें भी शेयर की. ट्वीटर पर आइ वोटेड इन नाम से टॉपिक दिन भर ट्रेंड करता रहा. नारायणी ने लिखा कि मेरा ह्वाट्सएप इंक्ड फिंगर वाली फोटो से भर गया. चलो इसी बहाने ही सही लोगों ने वोट तो डाले. जुहैब सिद्दीकी ने लिखा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं.
सुबह से ही लोगों ने वोटिंग के बाद ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. सबसे ज्यादा जोश युवा मतदाताओं में दिखा. लोगों ने खुल कर यह भी बताया कि उनका वोट किसे गये. वहीं फेसबुक पर भी ऐसी ही स्थिति रही. लोगों ने अपने तसवीरें जमकर शेयर कीं. साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील भी की. ह्वाट्सएप पर वोट देने के खूब मैसेज शेयर हुए. कई लोगों ने मजाकिया मैसेज भी किये. इसमें कहा कि फलां बटन दबाकर पहले चेक कर लें कि इवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं. इसके अलावा लोग किस प्रत्याशी को वोट देना है इसकी भी अपील कर रहे थे.