चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मोदीकरकट्टा गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें से एक की हालत नाजुक है. बताया जाता है : टीवीएस फिनॉक्स जेएच 10 एएल 2424 मोटरसाइकिल में चमड़ाबाद निवासी नारायण महतो (50 वर्ष) तथा शंकर महतो (30 वर्ष) चास से चंदनकियारी आ रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही हीरोहोंडा पैशन प्रो संख्या जेएच 10 एबी 0229 में सवार बारकामा के राखोहरी दास (47वर्ष) व सीधाटांड़ निवासी श्रीष्टीधर दास (51वर्ष) से टक्कर हो गयी.
दोनों बाइक पर सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर मौजूद चंदनकियारी पुलिस ने सभी घायलों को अपनी पुलिस जीप में पीएचसी लाया गया़ यहां से राखोहरी दास व नारायण महतो की गंभीर स्थिति तथा शंकर महतो का एक पैर टूट जाने के कारण बीजीएच रेफर कर दिया गया. बीजीएच ले जाने के दौरान राखोहरि दास की मौत रास्ते में ही हो गयी.