कार्रवाई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फाइल किया केस
Advertisement
24 करोड़ वसूली के लिए डीआरटी का लिया सहारा
कार्रवाई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फाइल किया केस रांची : मिड डे मील का 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में अब भी लगभग 24 करोड़ रुपये रिकवर नहीं हो पाया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन पैसों की रिकवरी के लिए डीआरटी (डेब्ट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल) […]
रांची : मिड डे मील का 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में अब भी लगभग 24 करोड़ रुपये रिकवर नहीं हो पाया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन पैसों की रिकवरी के लिए डीआरटी (डेब्ट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल) का सहारा लिया है. बैंक ने तीन दिन पहले डीआरटी में केस फाइल किया है. अब तक कुल लगभग 76 करोड़ रुपये बैंक ने भानु कंस्ट्रक्शन से रिकवर कर लिया है.
एसबीआइ ने की आरबीआइ से शिकायत
भानु कंस्ट्रक्शन ने एचडीएफसी के बैंक खाते में लगभग छह करोड़ रुपये डाला था. इसके बाद इन पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसकी जानकारी जब एसबीआइ ने एचडीएफसी से जानना चाहा, तो बैंक ने लिखित रूप से इसकी जानकारी देने से मना कर दिया. इसे लेकर एसबीआइ ने आरबीआइ को पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही शिकायत की है कि एचडीएफसी बैंक जानकारी देने से मना कर रहा है. बैंक प्रबंधन कह रहा है कि किसी भी ग्राहक के खाते की जानकारी नहीं दे सकते. जबकि एसबीआइ का कहना है कि समय पर जानकारी नहीं मिलने से और परेशानी बढ़ सकती है. मालूम हो कि भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में मिड डे मील का 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाने के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है़ इस मामले में शिक्षा सचिव ने बैंक प्रबंधन से स्पष्टीकरण पूछा है कि आखिर कैसे भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में मिड डे मील का पैसा गया. बैंक प्रबंधन अब पैसे रिकवर करने के िलए कार्रवाई कर रहा है.
भानु कंस्ट्रक्शन : कहां-कहां है पैसा
एसबीआइ ने अब तक लगभग 76 करोड़ रुपये रिकवर किया है. जबकि 10 करोड़ रुपये ओड़िशा की एक कंपनी के पास है. भानु कंस्ट्रक्शन ने लगभग छह करोड़ रुपये की गाड़ी खरीदी है. वहीं एक्सिस बैंक में दो करोड़ रुपये है, जबकि लगभग छह करोड़ रुपये एचडीएफसी के खाते से विभिन्न खातों में ट्रांसफर किये गये हैं. इसकी पूरी जानकारी एसबीअाइ को नहीं मिल पा रही है.
24 करोड़ रुपये रिकवरी के लिए डीआरटी में गये हैं. पैसों की रिकवरी के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. सीबीआइ भी जल्द ही इस केस पर काम शुरू कर देगी.
डीके पंडा, डीजीएम, एसबीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement