रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल को होनेवाले मतदान का प्रचार मंगलवार शाम चार बजे थम गया. झारखंड में दूसरे चरण में कुल छह सीटों रांची, खूंटी, हजारीबाग, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम के लिए वोटिंग होगी. इन लोकसभा क्षेत्रों में 11 जिले और 25 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केके सोन व हिमानी पांडेय ने बताया : इस बार तीन संसदीय क्षेत्र में 16 से अधिक प्रत्याशी हैं. इस कारण इन संसदीय क्षेत्रों में दो-दो इवीएम लगायी जायेंगी. मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए छह हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.
200 मीटर से पोस्टर-बैनर हटाने का निर्देश: पीके जाजोरिया ने बताया : मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर किसी प्रकार का राजनीतिक पोस्टर और बैनर नहीं होना चाहिए. जिला प्रशासन को ऐसे बैनर और पोस्टर हटाने का आदेश दे दिया गया है.