इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मोड़ के समीप मंगलवार को दो हाइवा के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि लक्ष्मण मोड़ के समीप एक हाइवा गाड़ी खड़ी थी. इस दौरान एक दूसरे हाइवा ने पीछे से खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी. इस दौरान हाइवा में बैठे विनोद (चैनपुर, गोविंदपुर निवासी) खलासी की मौके पर मौत हो गयी और ड्राइवर मुस्तकीम अंसारी (गमरियाटांड़, गोविंदपुर निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर मुस्तकीम को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.