हिरणपुर : पार्टी से नाराज चल रहे राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी से आशीर्वाद लेने मंगलवार को राजमहल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुमरू उनके घर पर पहुंचे.
लगभग तीस मिनट तक हेमलाल व साइमन ने मंत्रणा की. श्री मरांडी के घर से निकलने पर पूछ गये सवाल पर भाजपा प्रत्याशी श्री मुमरू ने कहा कि साइमन दा हमारे राजनीतिक गुरु व बड़े भाई हैं. उनसे लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेने आया था. वहीं मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि हेमलाल हमारे छोटे भाई तो हैं ही और वे चुनावी जंग में हैं, इसलिए आशीर्वाद लेने आये थे.