महिला ने घटना को लेकर न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज करायी है, जिसके आधार पर न्यायालय ने लालपुर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. पीड़ित महिला जोड़ा पोखर, धनबाद की रहने वाली है.
वहीं दूसरी ओर आरोपी आनंद कुमार सेक्टर 12 डी बोकारो स्टील सिटी का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार महिला का संबंध पिछले 10 वर्षों से आनंद से था. इसी दौरान वे एक दूसरे से प्रेम करने लगे और आनंद कुमार ने महिला को शादी का झांसा दिया. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि शादी के बहाने आनंद ने उसका लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ले जाकर यौन शोषण किया. जब महिला आनंद कुमार पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तब वह महिला से दूर भागने लगे. बाद में उसने महिला से संपर्क करना भी छोड़ दिया.