उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) की परीक्षा कल यानी 15 अक्टूबर को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा का आयोजन 570 केंद्रों पर होगा.
सुबह 10 बजे से होगी परीक्षा
15 अक्टूबर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी के 570 केंद्रों पर होगी. फोटो पहचान पत्र और योग्यता प्रमाण पत्र परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जायें.
यह भी पढ़िए
बिहार में पुलिस महकमे में होगी बंपर बहाली, हो जाइए तैयार
परीक्षा में 9.76 लाख उम्मीदवारों होंगे शामिल
इस परीक्षा के लिए लगभग 10,09,347 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से लगभग 32,587 आवेदन रद्द हो गए हैं और परीक्षा में 9.76 लाख उम्मीदवारों के हिस्सा लेने का अनुमान है.
इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर एक कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षकों के लिए और पेपर दो कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षकों के लिए होगा. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षा मित्रों के लिए भी टीईटी परीक्षा अनिवार्य हो गई है.