14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर से किया प्रचार नहीं दिया खर्च का ब्योरा

रांची: राजनीतिक दलों व उनके प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर इस्तेमाल के खर्च का ब्योरा अब तक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग को नहीं दिया है. खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले प्रत्याशियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिन प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा नहीं सौंपा है, उनमें कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत […]

रांची: राजनीतिक दलों व उनके प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर इस्तेमाल के खर्च का ब्योरा अब तक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग को नहीं दिया है. खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले प्रत्याशियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिन प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा नहीं सौंपा है, उनमें कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो व जेवीएम प्रत्याशी अमिताभ चौधरी शामिल हैं. जबकि, इन प्रत्याशियों को प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि पांच दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग या जिला निर्वाची को खर्च का सारा ब्योरा उपलब्ध करा दिया जायेगा.

बताया जाता है कि पूर्व में भी कुछ प्रत्याशियों को नोटिस भेजा जा चुका है. सशर्त दिये गये अनुमति के बाद भी प्रत्याशियों ने हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल से संबंधित खर्च का ब्योरा अब तक नहीं सौंपा है. कोषांग द्वारा नोटिस की प्रति राजनीतिक दल के अध्यक्ष, प्रत्याशी के प्रतिनिधि व जिला अध्यक्ष को भेजी गयी है.

लैंडिंग व टेकऑफ की अनुमति किन शर्तो पर दी गयी थी

इस पूरी प्रक्रिया में आदर्श संहिता का अक्षरश: अनुपालन किया जायेगा.

सुरक्षा संबंधी मानकों का पूर्ण अनुपालन किया जायेगा.

संबंधित थाना में इस आशय की सूचना शीघ्र दे दी जायेगी.

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली जायेगी.

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का संकलन (जनवरी 2014) की कंडिका 4.8 (10) के आलोक में पांच दिनों के अंदर हेलीकॉप्टर का किराया सहित अन्य ब्योरा देना सुनिश्चित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें