जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नमो की पूरे देश में कहीं भी लहर नहीं है. नमो लहर नहीं, बल्कि एक सुनामी का नाम है, जो जनता पर कहर बरपाने, तहस-नहस करने के लिए यहां आ रहा है. मैं आवाम को सावधान करने के लिए आया हूं. ऐसी स्थिति में हमें सतर्क और संभलने के लिए तैयार रहना होगा. श्री सोरेन मानगो गांधी मैदान में यूपीए प्रत्याशी निरुप महंती के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
हेमंत ने कहा कि यदि नमो का तूफान गुजर गया, तो याद रखियेगा, हम सब गुजर जायेंगे. फिर कोई यह आरोप नहीं लगाये कि हमें पहले कोई चेतावनी नहीं दी गयी थी.
ऐसी ताकतों के खिलाफ हमें कड़ा संघर्ष करना है. झामुमो ने अपना हक हमेशा संघर्ष से ही प्राप्त किया है. इस क्षमता को हमेशा जिंदा रखना है. चुनाव के दौरान भाजपा के लोग हर किस्म का हथकंडा अपनायेंगे. जमशेदपुर सीट पर श्री महंती की जीत से ही यूपीए की शेष पेज 13 पर
सरकार अपना जादुई आंकड़ा छू पायेगी, अगर जमशेदपुर के लोगों ने यूपीए का साथ नहीं दिया, तो हो सकता है कि हम सत्ता से दूर भी हो जायें. झाविमो का कोई आधार नहीं है, वह न यूपीए के साथ है और न ही एनडीए के साथ. थर्ड फ्रंट का कोई वजूद नहीं है. जमशेदपुर के लोगों ने झाविमो के सांसद को चुना, लेकिन उन्हें अपनी भूल का एहसास हो गया. विकास के नाम पर कोई बड़ा काम आज तक डॉ अजय ने नहीं किया.
हेमंत ने कहा कि मैं राज्य के सभी दलों से अपील करता हूं कि बेहतरी और विकास के लिए योजनाओं को लेकर उनसे मिलें. जमशेदपुर में आजसू पार्टी किसका समर्थन कर रही है, कोडरमा में झाविमो किसका समर्थन कर रहा है, इसका जवाब जनता पूछ रही है. उन्होंने कहा : राजनीतिक बहुरूपियों की जमात से सावधान रहने की जरूरत है. नौकरशाहों के चुनाव लड़ने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज सेवा में इनका कोई योगदान नहीं है, तो ये फिर किस मुंह से वोट मांगने आ रहे हैं.