रांची: खबर है कि पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सुप्रीमो दिनेश गोप ने खूंटी छोड़ दिया है. सूत्रों की मानें, तो वह ओड़िशा चला गया है.
पुलिस के सीनियर अफसरों को इसकी सूचना मिली है. इसमें बताया गया है कि खूंटी और सिमडेगा में पिछले कई दिनों से अर्धसैनिक बलों की करीब 40 कंपनियों के जवानों ने नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रखा है.
करीब एक सप्ताह से चल रहा यह अभियान शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चलाया जा रहा है. दिनेश गोप फोर्स के निशाने पर है. उसने और उसके संगठन ने पुलिस से लेकर खूंटी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तक को परेशान कर रखा है. बताया जाता है कि चुनाव के बाद फोर्स की गतिविधि कम होने के बाद वह वापस आयेगा. उल्लेखनीय है कि दिनेश गोप का अधिकांश वक्त तोरपा और रनिया इलाके में बीतता था. इस जगह से ओड़िशा की सीमा बिल्कुल नजदीक है. कुछ घंटे चलने के बाद ही वह ओड़िशा राज्य की सीमा में प्रवेश कर जाता है. दिनेश गोप इसका फायदा पहले से भी उठाता रहा है.