जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जेएमएम ने अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी का हमेशा निर्वाह किया है और मुख्यमंत्री के रुप में सत्ता में अपने अल्पकालीन कार्यकाल में उनके कल्याण के लिए गंभीर प्रयास किये है.
आजाद बस्ती में जेएमएम के अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोरेन ने कल कहा, जेएमएम ने हमेशा समुदाय की प्रतिष्ठा की परवाह की है और उनके हितों की रक्षा के लिए कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद संभाले हुए हालांकि लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन मेरे गंभीर प्रयास ने सुनिश्चित कर दिया है कि सत्ता के छोटे कार्यकाल में मेरी सरकार ने अपनी नीतियों के जरिये सभी तबके को साथ लेकर चलने की इच्छाशक्ति दिखायी है.
ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आता है जा रहा है, नेताओं ने एक -दूसरे पर आरोप भी तेज कर दिये हैं. इसी क्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेवीएम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की तुलना उग्रवादियों से कर दी है.
मुख्यमंत्री ने दुमका में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बाबूलाल मरांडी वोट बहिष्कार की बात कर चुके हैं, अब पता नहीं वे किस मर्यादा का पालन करते हुए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में वोट बहिष्कार की बात या तो उग्रवादी करते हैं या फिर जेवीएम नेता.