रांचीः आजसू नेता तिलेश्वर साहू ने हत्या पूर्व अपनी सुरक्षा को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगायी थी. इससे संबंधित एक पत्र भी उन्होंने वरीय अधिकारियों को 20 अप्रैल 2013 को लिख था.
इसमें उन्होंने इस बात का उल्लेख किया था कि उन पर खतरा बढ़ता जा रहा है, इसलिए उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाये, ताकि वे अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य निडर होकर कर सकें. तिलेश्वर साहू ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया था कि भारत सरकार की ओर से उन्हें पूरी सुरक्षा देने को लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले आठ मार्च को हजारीबाग में तिलेश्वर साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या में पीएलएफआइ के उग्रवादियों के शामिल होने की बात सामने आयी थी.