17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा प्रत्याशी दुर्गा उरांव ने किया कांग्रेस का समर्थन

रांचीः रांची लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दुर्गा मुंडा उर्फ दुर्गा उरांव ने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया है. वह अब कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय को समर्थन करेंगे. रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए दुर्गा उरांव ने कहा कि झारखंड में जितने भी नेता हैं, उनमें से सुबोधकांत सहाय सबसे […]

रांचीः रांची लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दुर्गा मुंडा उर्फ दुर्गा उरांव ने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया है. वह अब कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय को समर्थन करेंगे. रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए दुर्गा उरांव ने कहा कि झारखंड में जितने भी नेता हैं, उनमें से सुबोधकांत सहाय सबसे ईमानदार हैं. इसलिए उन्होंने इस चुनाव में सुबोधकांत को समर्थन देने का निर्णय लिया है.

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के पीछे क्या कोई डील हुई है, इस पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें डील करना रहता, तो वे मधु कोड़ा व एनोस एक्का से डील कर सकते थे. इससे उन्हें हर तरह की सहायता मिल जाती. परंतु उन्होंने यह नहीं किया. नतीजन दोनों जेल गये. श्री मुंडा ने कहा कि वे पहले भी भ्रष्टाचार से लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. श्री सहाय को वे बचपन से ही जानते हैं. वे कर्मठ व अच्छे नेता हैं. इस अवसर पर इंपावर झारखंड के आदित्य विक्रम जायसवाल व नौशाद खान भी उपस्थित थे.

एक रुपया नहीं दिया.

बसपा द्वारा चुनाव खर्च के लिए चार लाख रुपये दिये जाने के संबंध में श्री मुंडा ने कहा कि पार्टी से एक रुपया भी उन्हें नहीं मिला है. अगर मिला भी होगा तो वह जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष जानेंगे. मेरे हाथ में एक रुपया नहीं आया है. पार्टी ने टिकट देकर उनके साथ धोखा किया है. श्री मुंडा ने कहा कि चुनाव के बाद वह बसपा छोड़ देंगे. शनिवार को झाविमो में शामिल होने के अफवाह के संबंध में श्री मुंडा ने कहा कि सब बातें हवा में उड़ाई जा रही है. उन्होंने कभी भी झाविमो में शामिल होने की बात नहीं कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें