उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को सूचना मिली थी कि उक्त तीनों बासुकोचा गांव में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया. एक टीम का नेतृत्व वह स्वयं तथा दूसरे टीम का नेतृत्व तमाड़ थाना प्रभारी कर रहे थे. पुलिस ने बासुकोचा में छापेमारी कर उक्त तीनों को धर दबोचा. इनके पास से पांच मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, डीवीडी प्लेयर, टायर पंक्चर करने का फल्ली, टांगी, तार, चार दाब व रड सहित लूट की राशि बरामद की गयी. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा तमाड़ थाना प्रभारी विमल कुमार, एसआइ एम बारला, सअनि रंजीत कुमार सिंह, रामायण राम, हवलदार विष्णु महली व जवान शामिल थे.
Advertisement
तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार, हथियार व सामान बरामद
तमाड़: पुलिस ने रांची-टाटा मार्ग पर वाहनों से लूटपाट करनेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया. इनमें ललित एक्का, सुकरा उरांव उर्फ लंबुआ तथा हरदुगुन तिग्गा उर्फ बोयडा शामिल हैं. सभी तमाड़ के बासुकोचा के रहनेवाले हैं. यह जानकारी डीएसपी केवी रमण ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि […]
तमाड़: पुलिस ने रांची-टाटा मार्ग पर वाहनों से लूटपाट करनेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया. इनमें ललित एक्का, सुकरा उरांव उर्फ लंबुआ तथा हरदुगुन तिग्गा उर्फ बोयडा शामिल हैं. सभी तमाड़ के बासुकोचा के रहनेवाले हैं. यह जानकारी डीएसपी केवी रमण ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को सूचना मिली थी कि उक्त तीनों बासुकोचा गांव में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया. एक टीम का नेतृत्व वह स्वयं तथा दूसरे टीम का नेतृत्व तमाड़ थाना प्रभारी कर रहे थे. पुलिस ने बासुकोचा में छापेमारी कर उक्त तीनों को धर दबोचा. इनके पास से पांच मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, डीवीडी प्लेयर, टायर पंक्चर करने का फल्ली, टांगी, तार, चार दाब व रड सहित लूट की राशि बरामद की गयी. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा तमाड़ थाना प्रभारी विमल कुमार, एसआइ एम बारला, सअनि रंजीत कुमार सिंह, रामायण राम, हवलदार विष्णु महली व जवान शामिल थे.
टायर पंक्चर कर वाहनों को लूटते थे
डीएसपी केवी रमण ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ तमाड़ व चांडिल थाना में लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं. विगत कई माह से तीनों रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ व रंगामाटी के बीच सड़क पर लोहे का फ्ल्ली लगाकर गाड़ी पंक्चर कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement