सिल्ली : एक सनकी पति ने शुक्रवार की दोपहर पत्नी को घर से निकाल कर फरसा से काट कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी राजकिशोर महतो मुरी ओपी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के समीप का निवासी है. पत्नी मेनका देवी (23 वर्ष) की हत्या करने के बाद आरोपी ने फरसा साफ किया व खुद को घर में बंद कर लिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची व उसे घर से बाहर निकाल कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फरसा जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मुरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. आज भी दोनों के बीच झगड़ा के बाद घटना घटी. मृतका के दो दूधमुंहे बच्चे हैं. घटना की सूचना पाकर विधायक अमित कुमार महतो व आजसू के केंद्रीय नेता जयपाल सिंह परिजनों से मिले व उन्हें ढांढस बंधाया.