सुरेंद्र को शक था कि उसकी चाची राजो ने डायन बिसाही कर उसकी बेटी को मार दिया. सुरेंद्र अक्सर राजो को डायन कह कर संबोधित करता था. मृतका के पति भंवर महतो ने बताया कि सुरेंद्र ने टांगी से उसकी पत्नी की गर्दन काट दी.
उसने बताया कि एक साल पहले सुरेंद्र की बेटी का निधन हो गया था. डायन बिसाही के शक में उसने राजो देवी को मार दिया. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने कहा कि पुलिस छापामारी कर रही है. आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.