21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में झील से खूंटी के छात्र का शव बरामद

खूंटी: खूंटी के सोसो टोली निवासी आशीष कुमार (22) की गत 28 सितंबर को बेंगलुरु के एक झील में डूब जाने से मौत हो गयी. पुलिस विभाग में कार्यरत जितेंद्र राम का इकलौता पुत्र आशीष बेंगलुरु के एमवीआइटी कॉलेज में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था. बेंगलुरु से एक अक्तूबर की शाम शव को एंबुलेंस […]

खूंटी: खूंटी के सोसो टोली निवासी आशीष कुमार (22) की गत 28 सितंबर को बेंगलुरु के एक झील में डूब जाने से मौत हो गयी. पुलिस विभाग में कार्यरत जितेंद्र राम का इकलौता पुत्र आशीष बेंगलुरु के एमवीआइटी कॉलेज में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था. बेंगलुरु से एक अक्तूबर की शाम शव को एंबुलेंस से गांव (सोसो टोली) लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र राम ने अपने पुत्र आशीष का नामांकन छह माह पूर्व ही उक्त कॉलेज में कराया था. कॉलेज में नामांकन के बाद वह प्रतिदिन मोबाइल पर माता-पिता से बात करता था. 28 सितंबर को पिता ने शाम को मोबाइल पर अपने पुत्र आशीष से बात करनी चाही, तो मोबाइल नॉट रिचेबल मिला. उन्होंने कॉलेज से संपर्क किया, तो बताया गया कि वह उस दिन कॉलेज से घूमने बाहर निकला है और वापस नहीं लौटा है. जितेंद्र ने देर रात तक पुत्र के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली़ फिर वे 29 सितंबर को फ्लाइट से बेंगलुरु स्थित उक्त कॉलेज पहुंचे. वहां उनके पुत्र के गायब होने की बात कही गयी. वे 30 सितंबर को बेंगलुरु के संबंधित थाने में पुत्र के गुमशुदगी के बाबत सनहा दर्ज कराने की तैयारी में थे.

तभी पुलिस की एक टीम झील में डूबे युवक के शव को लेकर थाना पहुंची. जितेंद्र ने जब शव को देखा, तो उसकी पहचान अपने पुत्र के रूप में की. बेंगलुरु की पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आशीष कॉलेज से चार-पांच किलोमीटर दूर स्थित उक्त झील में किस उद्देश्य से गया था. उसके साथ और कौन-कौन थे. बेंगलुरु में ही आशीष के शव का पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें