रांची: रांची से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 24 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी. 20 अप्रैल तक इसके कोच आ जायेंगे. यह जानकारी मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि यात्रियों की पुरानी मांग पूरी हो जायेगी. मुरी में भुवनेश्वर-राजधानी के ठहराव पर भी अधिकारियों से बात करेंगे. श्री कश्यप ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाली परीक्षा को लेकर हटिया से यशवंतपुर के लिए शीघ्र परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है. डीआरएम ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के दोनों ओर चहारदीवारी निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा. चहारदीवारी दो किमी लंबी होगी. इसपर करीब 50-60 लाख रुपये खर्च होंगे.
लगेगी स्वचालित सीढ़ी
श्री कश्यप ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में 20 सब-वे का निर्माण होगा. विभाग से शीघ्र ही मंजूरी मिलने की संभावना है. इससे मानव रहित फाटकों पर दुर्घटनाएं काफी कम हो जाएगी. हटिया स्टेशन पर भी स्वचालित सीढ़ी की सुविधा दिसंबर तक शुरू हो जायेगी. मौके पर एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीइएन पंकज कुंवर,सीनियर डीटीएम बीएन मंडल, सीनियर डीएसटी एके दास आदि मौजूद थे.