जमशेदपुरः ओड़िशा के मयूरभंज में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर तूफान में फंस गया. घटना मयूरभंज के पास ही घटी. बाद में आनन-फानन में जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. घटना में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गये. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
प्रत्याशी भी थे साथ : जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे. उन्होंने मयूरभंज के जसीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहां से उन्हें बांगड़ीपोसी जाना था.
बांगड़ीपोसी के पास उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराने से पहले ही अचानक जोरदार तूफान आया. इससे पायलट नियंत्रण खोने लगा. पायलट ने किसी तरह हेलीकॉप्टर को उस क्षेत्र से बाहर निकाला. फिर जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट में लैंडिंग करायी. हेमंत सोरेन के साथ मयूरभंज के झामुमो प्रत्याशी डॉ देवाशीष मरांडी भी थे. डॉ देवाशीष को बाद में गाड़ी से वापस भेजा गया.
खर्च बचाने के लिए प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह सिंगल इंजन वाला है. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मुख्यमंत्रियों के लिए नहीं होता है. पर चुनावी खर्च बचाने के लिए हेमंत सोरेन को इस तरह का हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले भी हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग जमशेदपुर में हो चुकी है.
जमशेदपुर में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग
ओड़िशा के मयूरभंज जिले में हुई घटना
‘‘भगवान का शुक्र है कि हमलोग सकुशल जमशेदपुर में लैंड कर गये. जैसे ही बांगड़ीपोसी में लैंड करनेवाले थे, हेलीकॉप्टर हवा के साथ उड़ने लगा. पायलट ने दो बार लैंडिंग की कोशिश की. पर हेलीकॉप्टर नियंत्रण से बाहर होने लगा. इस कारण हम लोगों को पायलट ने सकुशल जमशेदपुर में लैंड करा दिया.
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री