चतरा : सिमरिया के बिरहु के पास से शनिवार को लावालौंग के चार लोगों का अपहरण कर लिया गया. ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने हजारीबाग जा रहे थ़े इस संबंध में अपहरण का मामला दर्ज किया गया़ अपहृतों में टुनगुन गांव के शंकर साव, दिलीप साव, जगदीश साव व पवन साव शामिल है़. शंकर साव कटिया के पंचायत समिति सदस्य का पुत्र है.
अपहर्ताओं के चंगुल से बच कर भागे एक युवक ने इसकी सूचना सिमरिया थाना पुलिस को दी़ युवक ने पुलिस को बताया कि जेपीसी के उग्रवादियों ने सभी का अपहरण किया है़ अपहरण की घटना से चिंतित घरवालों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी है़ घटना की पुष्टि करते हुए एसपी प्रशांत करण सिमरिया पुलिस को अपहृतों को मुक्त कराने का निर्देश दिया है़ सिमरिया पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दी है़ इधर, जेपीसी के सुप्रीमो गुड्ड ने किसी के अपहरण की बात से इनकार किया है़