21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को मिले विशेष सहायता : नीतीश कुमार

रामगढ़/ बेरमो: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश के पश्चिमोत्तर राज्यों का औद्योगिक विकास झारखंड व बिहार की कीमत पर हुआ है. हमारी सरकार बनी, तो हम इन नीतियों को बदलेंगे. झारखंड-बिहार को भी विशेष सहायता मिले. इसके बाद ही करों में छूट की वजह से दोनों राज्यों में कारखाने लगेंगे […]

रामगढ़/ बेरमो: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश के पश्चिमोत्तर राज्यों का औद्योगिक विकास झारखंड व बिहार की कीमत पर हुआ है. हमारी सरकार बनी, तो हम इन नीतियों को बदलेंगे. झारखंड-बिहार को भी विशेष सहायता मिले. इसके बाद ही करों में छूट की वजह से दोनों राज्यों में कारखाने लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा. नीतीश कुमार शुक्रवार को रामगढ़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बेरमो के संडेबाजार फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा : भाजपा सिर्फ प्रचार-प्रसार पर भारी धन खर्च कर रही है. हाइटैक प्रचार के माध्यम से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.

इतना धन कहां से आ रहा है, इस पर सोचना होगा. भारी पैसे खर्च कर भाजपा आज पीएम की कुरसी पाना चाह रही है. झारखंड व बिहार को विशेष राज्य का दरजा मिलना चाहिए, ताकि उद्योग खुले, बेरोजगारी व पलायन रुके.

कम हुए रोजगार : रामगढ़ में नीतीश कुमार ने कहा : देश की विकास दर गिरी है. रोजगार के अवसर कम हुए हैं. ऐसे में कहा जाता है कि एक व्यक्ति की सरकार बना दें, तो समस्याएं हल हो जायेंगी. आज कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री पद के एक उम्मीदवार पिछड़े वर्ग के हैं. पहले यह दल धर्म का कार्ड खेलता था. अब यह दल पिछड़ी जाति का कार्ड खेल रहा है. लेकिन इन लोगों ने पिछड़ों के उत्थान के लिए क्या किया.

नरेंद्र मोदी पर निशाना : नीतीश कुमार ने कहा : गुजरात में आदिवासियों की संख्या 17 प्रतिशत है. पहले गुजरात में 81 प्रतिशत आदिवासी खेती पर निर्भर थे. अगर इनका विकास हुआ होता, तो इनकी निर्भरता खेती पर कम होती और वे रोजगार की ओर मुड़ते. आज गुजरात में 85 प्रतिशत आदिवासी खेती पर निर्भर हो गये हैं. इससे समझा जा सकता है कि गुजरात में कैसा विकास हुआ है. नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा : उन्होंने बयान दिया है कि सच्चर कमेटी के अनुसार बिहार में मुसलमानों की स्थिति काफी खराब है. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट 2004-05 की है, जब हमारी सरकार बिहार में नहीं थी. सच्चर कमेटी ने 2001 की जनगणना पर रिपोर्ट तैयार की थी.

गुजरात में बेरोजगारी : नीतीश कुमार ने कहा : रिपोर्ट आयी है कि गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 42.4 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में लगभग 26 प्रतिशत लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं हैं. यह कैसा गुजरात मॉडल है. गुजरात के विकास की बात इसी से समझी जा सकती है कि अभी हाल में वहां निचले स्तर के राजस्व कर्मचारी के 1500 पदों के लिए रिक्तियां निकली थी. इस पद के लिए 5300 रुपये मानदेय तय था. इस पद के लिए गुजरात में आठ लाख 40 हजार आवेदन पड़े थे. अगर विकास होता और गुजरात में बेरोजगारी नहीं होती, तो इतने आवेदन नहीं पड़ते.

बनायेंगे तीसरे मोरचे की सरकार : नीतीश कुमार ने कहा : चुनाव के बाद हम न तो यूपीए और न ही एनडीए को समर्थन देंगे. हम तीसरे मोरचे की सरकार बनायेंगे. उन्होंने देश के विकास के लिए भाकपा के अनुभवी उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें