21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिनपास घोटाला: एसीबी के सामने पेश नहीं हुए त्रिपाठी

अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में पूछताछ के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी रांची : रिनपास घोटाले में तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी से शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों को पूछताछ करनी थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. एसीबी के एसपी सह प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीके त्रिपाठी किसी ऑफिशयल […]

अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में पूछताछ के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी

रांची : रिनपास घोटाले में तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी से शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों को पूछताछ करनी थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. एसीबी के एसपी सह प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीके त्रिपाठी किसी ऑफिशयल काम में व्यस्त थे, जिस कारण उपस्थित नहीं हो सके. अब पूछताछ के लिए अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में तिथि निर्धारित की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में बीके त्रिपाठी एसीबी के अधिकारियों से मिल कर खुद को निर्दोष बता चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि डॉ अमोल रंजन की नियुक्ति विभागीय प्रक्रिया के तहत हुई है. वहीं दूसरी ओर एसीबी ने जांच में पाया था कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू ने डॉ अमोल रंजन को रिनपास का प्रभारी निदेशक बनाया था. लेकिन बाद में एजी की आपत्ति पर डॉ अमूल रंजन को पद से हटा दिया गया था.
दोबारा तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद की सहमति के बाद डाॅ अमोल रंजन को प्रभारी निदेशक बनाया गया था, जबकि वह इस पद के लिए योग्य नहीं थे. इसी आधार पर एसीबी ने बीके त्रिपाठी को भी डॉ अमोल रंजन की अवैध तरीके से हुई नियुक्ति में शामिल होने के लिए दोषी पाते हुए अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें