पिछले दिनों पीड़ित परिवार के लोगों ने भी जांच टीम को जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जानकारी दी थी. बता दें कि अवैध शराब के कारोबार के मामले में प्रह्लाद सिंधिया, नरेश सिंधिया और अन्य के खिलाफ उत्पाद विभाग और कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किये गये थे. जांच टीम में रांची के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा उत्पाद विभाग के आयुक्त विनोद शंकर सिंह, रांची के सिटी एसपी अमन कुमार, एसडीओ एके सत्यजीत सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
Advertisement
शराब कांड: प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में टीम जोरार पहुंची जांच शुरू,टीम से बोले ग्रामीण सिंधिया ब्रदर्स ही बेचते थे शराब
रांची : राजधानी रांची में जहरीली शराब से 20 लोगों की हुई मौत मामले की जांच के लिए बुधवार को रांची के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती पहुंची. वहां पर ग्रामीणों का बयान लिया गया. कुछ ग्रामीणों ने टीम को बताया कि सिंधिया ब्रदर्स क्षेत्र […]
रांची : राजधानी रांची में जहरीली शराब से 20 लोगों की हुई मौत मामले की जांच के लिए बुधवार को रांची के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती पहुंची. वहां पर ग्रामीणों का बयान लिया गया. कुछ ग्रामीणों ने टीम को बताया कि सिंधिया ब्रदर्स क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करते थे. हालांकि पूछताछ के दौरान मामले में खुलकर बोलने से ग्रामीण बचते दिखे.
जैप से जवानों की मांगी गयी सूची
जांच टीम द्वारा जैप मुख्यालय से उन जवानों की सूची मांगी गयी है, जो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे. मामले में अब तक 14 जवानों को निलंबित किया गया है. उक्त जवानों से भी जांच टीम द्वारा मामले में पक्ष लिया जायेगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अवैध जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जांच टीम को इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद जांच टीम अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देगी.
रांची पुलिस से भी रिपोर्ट तलब
शराब कांड की जांच रांची पुलिस के स्तर से भी की जा रही है. इस संबंध में रांची पुलिस से भी जांच टीम ने रिपोर्ट मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement