9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ दरकिनार, 60 फीसदी वोट

दिन चढ़ते ही मतदान बढ़ता गया आशीष टैगोर, बद्री प्रसाद लातेहार : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. न सिर्फ शहरी क्षेत्र वरन ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता अपने घरों से निकले और वोट किया. सरयू के पांच मतदान केंद्र में 25 वर्ष के बाद कोई चुनाव संपन्न हो सका. […]

दिन चढ़ते ही मतदान बढ़ता गया

आशीष टैगोर, बद्री प्रसाद

लातेहार : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. न सिर्फ शहरी क्षेत्र वरन ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता अपने घरों से निकले और वोट किया. सरयू के पांच मतदान केंद्र में 25 वर्ष के बाद कोई चुनाव संपन्न हो सका. हालांकि पहले तीन घंटे तक मतदान का प्रतिशत काफी कम था. 10 बजे तक 15 प्रतिशत रहा.

12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 19 प्रतिशत हुआ. हालांकि दोपहर बाद मतदाता अपने घरों से निकले और तीन बजे के बाद मतदान का प्रतिशत 50 तक पहुंचा गया. बाद में मतदान का प्रतिशत 60 तक पहुंच गया. अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों में दिन चढ़ने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया.

आदर्श मतदान केंद्रों में देखी गयी भीड़ : आदर्श मतदान केंद्रों में सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया था. साढ़े सात बजे तक मतदाताओं की कतार लग गयी थी. मध्य विद्यालय बाजार, मध्य विद्यालय आश्रम, मध्य विद्यालय चंदनडीह, कन्या मध्य विद्यालय आदि मतदान केंद्रों में पहले चार घंटे में 30 प्रतिशत तक मतदान हो चुके थे.

संवेदनशील केंद्रों पर धीमी रही रफ्तार : जिला मुख्यालय एवं इसके आसपास के संवदेनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही. सुबह के सात बजे मतदान कार्य प्रारंभ हुआ. लेकिन कई मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को मतदाताओं का इंतजार करते देखा गया. पहले तीन घंटे तक मतदान का प्रतिशत 15 प्रतिशत रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें