गुमला : झारखंड के गुमला जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान ने अपने तीन साथियों को कल रात गोली मार दी. तीनों की मौत हो गई.पुलिस अधीक्षक भीमसेन तूती ने बताया कि जिले के गुरदारी इलाके में आईआरबी के कॉन्स्टेबल बिकास तिवारी ने कल रात एक सहायक उप निरीक्षक, एक हवलदार तथा एक कॉन्स्टेबल को गोली मार दी. तीनों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद तिवारी अपनी रायफल ले कर भाग गया. घटना के कारण की जांच की जा रही है. तूती ने बताया कि मारे गए कर्मियों की पहचान की जा रही है. गुमला लोहरदगा (अजजा) लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. वहीं पलामू के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि तिवारी ने मेदिनीनगर पुलिस थाने में अपने हथियार सहित समर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.