रांची: लातेहर जिले के जंगलों में चुनाव से पहले माओवादियों ने एक श्रृंख्ला में कई बारुदी सुरंगों में विस्फोट किया. इसके अतिरिक्त आज सुबह भी माओवादियों ने दो विस्फोट किये. सुरक्षा कर्मियों और माओवादियों के बीच गोलीबारी भी हुई. अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यहां झारखंड की चतरा लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. लातेहर के पुलिस अधीक्षक माइकल एस राज ने प्रेट्र को बताया कि बारुदी सुरंगों में विस्फोट बरवाडीह पुलिस थाने की एक चौकी से आधा किलोमीटर की दूरी पर देर रात 1.30 बजे हुए. पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन किसी भी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई.पुलिस के अनुसार छह बारुदी सुरंगों में विस्फोट हुआ है. धनबाद में ऐसे पोस्टर पाए गए हैं, जिनमें माओवादियों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है.