9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिश्नर ने जहरीली शराब से हुई मौत की जांच शुरू कर दी, सिंधिया ब्रदर्स की मांगी फाइल

रांची : राजधानी रांची में जहरीली शराब से हुई मौत की जांच दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर दिनेश चंद्र मिश्र ने शुरू कर दी है. गुरुवार को उन्होंने अपने कार्यालय में पुलिस, जैप और उत्पाद विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने उत्पाद विभाग के अफसरों से पूछा कि कैसे अवैध शराब के कारोबारी […]

रांची : राजधानी रांची में जहरीली शराब से हुई मौत की जांच दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर दिनेश चंद्र मिश्र ने शुरू कर दी है. गुरुवार को उन्होंने अपने कार्यालय में पुलिस, जैप और उत्पाद विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने उत्पाद विभाग के अफसरों से पूछा कि कैसे अवैध शराब के कारोबारी प्रह्लाद सिंधिया और उसके भाई नरेश सिंधिया को महज 10 दिनों में कैसे जमानत मिल गयी. उसकी पूरी फाइल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्पाद और पुलिस के अफसरों से पूछा कि आखिर कैसे शराब के अवैध कारोबारियों तक मिथाइल अल्कोहल की खेप पहुंचती है.

कमिश्नर ने रांची में जगह-जगह हड़िया की हो रही बिक्री के संबंध में भी अफसरों से पड़ताल की. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि हड़िया को ज्यादा नशीला बनाने के लिए दूसरे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है. यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए हड़िया की भी जांच की जाये. इसके अलावा डोरंडा और रांची के दूसरे क्षेत्रों में चाउमिन और भुजा सहित अन्य ठेलों में चाेरी-छिपे शराब की बिक्री की सूचना है. इसलिए तमाम जगहों पर छापेमारी कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे. इस दौरान उत्पाद विभाग के अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि उनके पास मैन पावर और संसाधन की कमी है. इस पर अफसरों को लिखित में स्थिति से अवगत कराने को कहा गया. बैठक में उत्पाद विभाग के आयुक्त विनोद शंकर सिंह, रांची रेज डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर, रांची डीसी मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, जैप कमांडेंट कुसुम पुनिया, रांची एसडीओ एके सत्यजीत, सिविल सर्जन शिव शंकर हरिजन, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमा शंकर सिंह, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक मुकुल लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल आदि मौजूद थे.
अवैध शराब के कारोबार की कोई भी दे सकते हैं जानकारी : अवैध शराब के कारोबार से संबंधित जानकारी पीड़ित परिवार, आमलोग, मीडिया या कोई भी व्यक्ति दे सकते हैं. कचहरी चौक के समीप स्थित आयुक्त कार्यालय पहुंच कर 20 से 23 सितंबर तक जानकारी दे सकते हैं.
रांची में कई जगहों पर उत्पाद विभाग का छापा : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी कडरू रोड में फूलटोली, निवारणपुर, गोसाई टोली, चुटिया के नायक मोहल्ला व पत्थलकुदवा में की गयी. इस दौरान 300 लीटर महुआ दारू और 25 पाउच देसी शराब बरामद हुई.
प्रह्लाद सिंधिया पर उत्पाद विभाग ने एक और मामला किया दर्ज : अवैध शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंधिया के खिलाफ एक और मामला उत्पाद विभाग ने दर्ज किया है. यह प्राथमिकी सिंधिया के नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती आवास में छापेमारी के दौरान मिली शराब के मामले में की गयी है. छापेमारी के दौरान शराब की 2400 बोतलें बरामद की गयी थीं. इसके अलावा चार बाेरे में बोतल में लगाने वाला काॅर्क भी जब्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें