महगामा: राजमहल कोल परियोजना के एनटीपीसी फरक्का कोयला वाहक ट्रेन में डयूटी पर कार्यरत सीआइएसएफ के जवान सतीश आर ने बीती रात करीब 11:30 बजे अपने सर्विस रिवाल्वर से सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. साथियों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जवान का सर्विस रिवाल्वर जब्त कर मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना मृत जवान के परिजनों को उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के वेल्लौर जिले के सिंगरोल गांव में दे दी गयी है.
क्या है घटनाक्रम : फरक्का एनटीपीसी के कोयला वाहक ट्रेन में सीआइएसएफ के जवान सतीश आर की डयूटी थी. सतीश के अलावा 11 से 20 जवानों की ड्यूटी कोयला वाहक एमजीआर में ही लगी थी. शनिवार की शाम करीब सात बजे फरक्का से सतीश व साथी जवान खाली ट्रेन लेकर ललमटिया के लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे. लोडिंग प्वाइंट के पास करीब 11:30 बजे अचानक सतीश ने अपना सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर अपने सीने में गोली मार ली. साथी इस बात को समझ पाते तब तक जवान जमीन पर लहूलुहान होकर तड़प रहा था. करीब एक घंटे के बाद साथियों ने सतीश को लेकर रेफरल अस्पताल महगामा में भर्ती कराया. ड्यूटी पर रात्रि के वक्त तैनात डॉ जेपी भगत ने जांच कर पाया कि रास्ते में ही सतीश की मौत हो गयी है. गोली लगने की वजह से अत्यधिक खून के रिसाव के कारण मौत हुई है.
जवानों ने शव को किया कमरे में बंद : घटना के बाद बड़ी संख्या में जवान तथा आसपास के लोग जुट गये. साथी जवानों ने शव को अस्पताल के कक्ष में बंद कर लोगों को देखने से मना कर दिया. रात्रि के वक्त ही एसडीपीओ आर मित्रा के साथ कमांडेंट एमएस रेड्डी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.रविवार की सुबह फरक्का रेंज के सहायक कमांडेंट राहुल कला घटना की सूचना पर ललमटिया थाना प्रभारी मनोहर करमाली अस्पताल पहुंचे और कमांडेंट का बयान दर्ज किया. सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
प्रतिदिन की तरह जवान सतीश अपने साथियों के साथ कोयला लेने ललमटिया आया था. लोडिंग प्वांइट के पास अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली चला कर खुदकुशी कर ली है. कारणों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस जांच कर रही है.
– राहुल कला, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ.
मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोसटमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है. परिजनों को सूचना दी गयी है. अभी तो यूडी केस दर्ज किया गया है. परिवार के लोगों की आशंका पर मामला दर्ज किया जायेगा.
– मनोहर करमाली, थाना प्रभारी, ललमटिया