इसका जानकारी गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी अनीश गुप्ता ने दी. एसपी ने बताया कि सुपारी किलर जेवरियस की निशानदेही पर जाते नाला के पास झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद किया गया. तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
एसपी ने बताया कि जारदा निवासी रोटो टेला ने पिछले दिनों एक जोड़ा बैल खरीदा. बैलों को लेकर गांव आने पर सबसे पहले गांव का नारायण मुंडा मिला. उसने बैलों को लेकर टोक दिया. कुछ दिन बाद उसके दोनों बैल बीमार रहने लगे. इलाज के बावजूद दोनों बैल की मौत हो गयी. उसे संदेह हुआ कि नारायण के टोटका के कारण उसके बैल मरे हैं. बैलों की मौत का बदला लेने के लिए रोटे ने गुदड़ी थानांतर्गत बांदु बाड़ी टोला निवासी जेवरियस भुइया व गोइलकेरा थानांतर्गत रेमेदकोचा निवासी जेम्स कंडायबुरु को 10 हजार रुपये की सुपारी दी. इसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर नारायण की हत्या कर दी. पुलिस ने संदेह के आधार पर जेवरियस को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.