10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबिश: खलारी-बिजूपाड़ा रोड स्थित ग्राम चौड़ा के लुकइया ढोढा जंगल पहुंची, पुलिस पीएलएफआइ उग्रवादी सुल्तान सहित पांच गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस ने खलारी-बिजूपाड़ा रोड के ग्राम चौड़ा के लुकइया ढोढा जंगल से खलारी-चंदवा के पीएलएफआइ के एरिया कमांडर समेत कुल पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तार रविवार की देर रात की गयी. ये लोग जंगल के पास स्थित एक बंद पड़े ढाबा के पास हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना […]

रांची : रांची पुलिस ने खलारी-बिजूपाड़ा रोड के ग्राम चौड़ा के लुकइया ढोढा जंगल से खलारी-चंदवा के पीएलएफआइ के एरिया कमांडर समेत कुल पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तार रविवार की देर रात की गयी. ये लोग जंगल के पास स्थित एक बंद पड़े ढाबा के पास हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे.

पुलिस वहां मौजूद उग्रवादियों में सिर्फ पांच को ही गिरफ्तार कर सकी, बाकी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे़ पुलिस को इन अपराधियों ने बताया कि वे लोग जोनल कमांडर कारगिल यादव के सहयोगी है़ं इन लोगों ने आनंदशीला में डकैती व संन्यासियों के साथ मारपीट की घटना सहित कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है़ यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी़ सभी उग्रवादियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ मौके पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य अफसर उपस्थित थे़

डकैती, लूटपाट समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं सभी : एसएसपी ने बताया कि सभी उग्रवादी लेवी वसूलने, सड़क निर्माण में लगी कंपनी के लोगों व सामानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से वहां इकट्ठा हुए थे. उग्रवादियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें मुख्य रूप से आनंदशीला व चान्हो के पतरातू में दुग्ध संग्रहन केंद्र में डकैती, लुकईया ढोढा में लूटपाट, बुढ़मू थाना के मुरगी गांव व चकमे गांव में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लेवी नहीं देेने पर कंपनी के वाहनों में आग लगाना शामिल है़

हत्या, लूटपाट, आगजनी समेत विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा है सुल्तान

चान्हो थाना क्षेत्र में भोला मुखिया की हत्या करने, बुढ़मू के साड़म में जेसीबी जलाने, बुढ़मू राय रोड में ठेकेदार से लेवी मांगने, बुढ़मू के पाहन टोली में स्कूल के जेनरेटर व मिक्सर मशीन जलाने, मई 2017 में बुढ़मू में जेसीबी और ट्रैैक्टर जलाने, रोलर गाड़ी जलाने, लुकैया ढोढा में गाड़ियों से लूटपाट करने, दूध के कारोबार करने वाले भानु महतो के घर में घुस कर लूटपाट करने तथा आनंद शीला आश्रम में संन्यासियों के साथ मारपीट व लूटपाट करने में शामिल रहा है़

देवेंद्र यादव, विनोद यादव, नरेंद्र यादव व बजरंग यादव का अापराधिक इतिहास

देवेंद्र यादव, विनोद यादव, नरेंद्र यादव और बजरंग यादव ने बुढ़मू में मई 2017 में मिल कर जेसीबी व ट्रैक्टर गाड़ी जलाया, 13 जून 2017 को बुढ़मू में रोड रोलर को फूंक डाला, 24 मई 2017 को सभी ने मिलकर चान्हो थाना क्षेत्र के लुकैया ढ़ोढा में लूटपाट की, चान्हो के पतरातू गांव में दूध का कारोबार करनेवाले भानू महतो के घर में घुस कर भी लूटपाट की़ इन सभी घटनाओं को अंजाम देने की बात इन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें