रांची: रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा मंगलवार को निकलेगी. दिन के डेढ़ बजे से मुख्य शोभायात्रा आठ स्थानों से निकलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम छह बजे अलबर्ट एक्का चौक में शोभायात्रा में शामिल होंगे. श्री महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में यह शोभायात्रा निकलेगी.
जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इन आठ स्थानों से निकलनेवाली शोभायात्रा रास्ते में पड़नेवाली सभी अखाड़ों को लेकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. जहां शोभायात्रा का वृहत स्वरूप देखने को मिलेगा. यहां से सभी जुलूस एक साथ श्री राम जानकी मंदिर तपोवन जायेगा, जहां रामभक्तों की भीड़ देखते ही बनेगी. यहां सभी झंडों का प्रदर्शन भी किया जाता है. तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा अपने-अपने परंपरागत मार्ग से वापस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेगी. शोभायात्रा में बजरंगबली से लेकर राम भगवान सहित अन्य भगवान की आकृति बनाये हुए भक्त भी शामिल होंगे.
शोभायात्रा शाम साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच अलबर्ट एक्का चौक से गुजरेगी. समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि यह शोभायात्रा पूर्वी भारत की सबसे बड़ी धार्मिक शोभायात्रा है. इसका नेतृत्व मुख्य शोभा यात्रा प्रभारी उदय शंकर ओझा,अध्यक्ष श्री यादव के अलावा मंत्री सतीश यादव, लंकेश सिंह, संजय सहाय, ननकू तिर्की, विजय साहू, रमेश गोप, जगदीश वर्मा, प्रेम सिंह, शंकर प्रसाद, सुभाष कुमार साहू, सपन बोस सहित अन्य करेंगे. इसके अलावा सम्मानित सदस्य में प्रो यदुनाथ पांडेय, विधायक सीपी सिंह, राम सिंह यादव, हीरा लाल साहू, रामजन्म केसरी, राजा सेन गुप्ता, प्रेम यादव, निरंजन यादव, कैलाश यादव, राजीव रंजन मिश्र, विक्रम सिंह, गंगा यादव, किशोर साहू, विजय बर्मन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे.
इन स्थानों पर शोभायात्रा का मिलन होगा : किशोरी यादव चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का, सजर्ना चौक, काली मंदिर चौक, उर्दू लाइब्रेरी चौक, लाला लाजपत राय चौक .
शराब पर रहेगी पाबंदी : शोभायात्रा में शराब पर पाबंदी रहेगी. वहीं खतरनाक खेल पर भी रोक रहेगी. मरकरी व आग के गोले आदि का खतरनाक खेल खेलने की इजाजत नहीं होगी. आकर्षण का केंद्र बंगाल सहित अन्य जगहों से आये ताशा पार्टी रहेंगे.