रांची: कोतवाली थाना की पुलिस ने दारोगा के नाम पर ठगी करने वाला मो इरसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह कांटाटोली के आजाद कॉलोनी का निवासी है. उसके पास से प्रयुक्त बाइक (जेएच 01 एक्स-2526) तथा मोबाइल पुलिस ने बरामद लिया है. इस संबंध में मधुकम निवासी प्रीतम दास ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
क्या है मामला
मो इरसाद ने विष्णु सिनेमा हॉल के पास प्रीतम दास को पकड़ा. उसे कहा कि डोरंडा में एक डकैती हुई थी. उस कांड के आरोपी से तुम्हारा चेहरा मिलता है. तुम्हें थाना चलना होगा. जब प्रीतम दास ने मो इरसाद का परिचय पत्र मांगा तो एक वरदी वाला फोटो दूर से दिखा कर उसे झांसे में ले लिया. उसके बाद प्रीतम दास को अपनी बाइक पर बैठा कर सुखदेवनगर थाना चलने की बात कही.
लेकिन रास्ते में रातू रोड स्थित थाना से पहले वाले पेट्रोल पंप के पास ले गया. इसके बाद उसे झांसा देते हुए रिश्वत के रूप में सैमसंग का टच स्क्रीन मोबाइल ले लिया और जाने को कहा. बोला की बड़े बाबू को समझा देंगे. प्रीतम दास ने बाइक नंबर नोट कर इसकी सूचना पुलिस को दी. बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बाइक मो इरसाद के चाचा की है. कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने कहा कि मो इरसाद पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.