लोकसभा चुनाव : झारखंड में 10 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र
झारखंड की चार और बिहार की छह लोकसभा सीट सहित देश भर की कुल 91 सीटों के लिए गुरुवार को होनेवाले चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम चार बजे थम जायेगा. इस चरण में झारखंड और बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होने हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
रांची : झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार शाम चार बजे के बाद से प्रचार थम जायेगा. प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन चला सकेंगे. इस चरण में 10 अप्रैल को राज्य के नक्सल व उग्रवाद प्रभावित चार लोकसभा क्षेत्रों लोहरदगा, पलामू, चतरा व कोडरमा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. कुल 7,058 मतदान केंद्रों पर 56 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 62 प्रत्याशियों की जीत-हार पर वोटरों की मुहर लगेगी. इनमें पांच महिलाएं हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है.
तैयारी पूरी : राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. आवश्यकतानुसार फोर्स उपलब्ध करा कर मतदानकर्मियों का पदस्थापन कर दिया गया है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं.
‘‘चार लोकसभा क्षेत्रों में आठ अप्रैल की शाम चार बजे से प्रचार बंद हो जायेगा. उसके बाद से प्रत्याशियों को प्रचार वाहन या पोस्टर-बैनर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी. चुनाव के दिन तक प्रत्याशियों को जनसंपर्क अभियान चलाने की अनुमति है. हालांकि उसमें भी वह बिना शोर-गुल के केवल डोर-टू-डोर कैंपेन ही चला सकेंगे.
केके सोन, अपर मुख्य चुनाव पदाधिकारी, झारखंड