गढ़वा : गढ़वा के बीडीओ रामनारायण खलखो ने तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें प बंगाल के टीपू सुल्तान मसजिद के शाही इमाम बरक्कती, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे, पलामू लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा को भी आरोपी बनाया गया है.
इन लोगों पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1985 के खंड 3/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें कहा गया है कि गढ़वा अस्पताल के पास होर्डिग पर तृणमूल कांग्रेस का बैनर लगा हुआ पाया गया, जिस पर इन सभी आरोपियों की तसवीर लगी हुई थी. इसके अलावे बीडीओ द्वारा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा, हिमांशु कुमार सहित उनके अन्य अज्ञात समर्थकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन पर थाना कांड संख्या 138/14 के तहत 353, 188, 171(जी), 171(एफ) एवं 34 आईपीसी के तहत आरोप लगाये गये हैं.
इसमें कहा गया है कि नीलांबर नगर भवन में एसडीओ द्वारा उन्हें नुक्कड़ सभा करने की अनुमति मिली थी. लेकिन ये लोग प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रचार कर रहे थे. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी जब प्रोजेक्टर को जब्त करने मौके पर पहुंचा, तो इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली.