13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने किया ‘विद्रोह’

खूंटपानी : मॉडल बालिका विद्यालय का मामला 14 किमी का सफर पैदल ही तय कर पहुंचीं डीसी आवास आसरा एनजीओ करती है स्कूल का संचालन चाईबासा : एनजीओ आसरा द्वारा संचालित खुंटपानी प्रखंड के एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय, तोरसेंदरी में बुनियादी संसाधनों के अभाव और अव्यवस्था से आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षा की नाराज 75 […]

खूंटपानी : मॉडल बालिका विद्यालय का मामला

14 किमी का सफर पैदल ही तय कर पहुंचीं डीसी आवास

आसरा एनजीओ करती है स्कूल का संचालन

चाईबासा : एनजीओ आसरा द्वारा संचालित खुंटपानी प्रखंड के एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय, तोरसेंदरी में बुनियादी संसाधनों के अभाव और अव्यवस्था से आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षा की नाराज 75 छात्राएं सोमवार की सुबह चार बजे स्कूल से बिना किसी सूचना निकल गयीं. इन छात्राओं ने 14 किमी का सफर पैदल तय किया और सुबह साढ़े आठ बजे डीसी आवास पहुंची.

छात्राओं की मंशा अपनी परेशानी से सीधे उपायुक्त को अवगत कराने की थी. लेकिन खबर पाकर घटनास्थल पहुंचे एसडीएम असीम किसपोट्टा ने छात्राओ को परिसदन मार्ग पर ही रोक लिया. एसडीएम ने वहीं उनकी समस्याएं सुनी तथा जल्द निदान का आश्वासन देकर उन्हें विभिन्न वाहनों के जरिये वापस स्कूल भिजवाया. इसके बाद एसडीएम फिर स्कूल भी आये और छात्राओं से विस्तृत वार्ता की.

स्कूल में छात्राओं ने बताया कि एक साल से यहां बिजली नहीं है. मानक के मुताबिक भोजन नहीं दिया जाता. कई बार भूखे तक सोना पड़ता है. उन्हें ड्रेस, साबुन, तेल, दवा तक आसानी से सुलभ नहीं है. शौचालय का पानी कमरे के पास से बहता है जिससे दरुगध आती है. इन सभी समस्याओं से कई बार स्कूल के शिक्षकों व प्रबंधन कमेटी को अवगत कराया गया लेकिन समाधान नहीं निकाला. इससे नाराज होकर हमने यह कदम उठाया. संचालन समिति व अभिभावकों की मीटिंग भी लंबे समय से नहीं की गयी है.

जिप सदस्य व प्रमुख ने बच्चों को भड़काया : संचालक

स्कूल के संचालन के लिये सालाना 70-80 लाख तक का फंड मिलता है. 6-6 माह में सरकार हमें पैसा उपलब्ध कराती है. 12 महीने से समाज कल्याण विभाग द्वारा फंड नहीं दिया गया. बमुश्किल हम स्कूल का संचालन कर रहे हैं. इसके कारण इस तरह की समस्या कभी-कभार लगी रहती है. जिला परिषद सदस्य सुशीला पुरती व खुंटपानी प्रमुख सानगी बारला ने छात्राओं को भड़काया है.

शिवकर पुरती, सचिव आसरा (संचालन समिति)

पहले निदान होगा फिर कार्रवाई : एसडीएम

बिजली नहीं होने, बेंच डेस्क टूटे होने, भोजन व पानी समेत विभिन्न समस्याओं को छात्राओं ने मेरे सामने रखा. प्रशासन की ओर से टीम का गठन कर सबसे पहले इन सभी के निदान की व्यवस्था की जायेगी. एकलव्य विद्यालय अपने मानकों के तहत चले इसका प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा अव्यवस्था के लिये जिम्मेदार लोगों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई होगी.

असीम किसपोट्टा, एसडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें