राजधनवार : राजधनवार से तगादा व वसूली कर लौट रहे लक्ष्मी भंडार सरिया के मुंशी श्यामू राम को गादी मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार श्यामू राम सोमवार करीब पांच बजे बाइक से तगादा उगाही कर सरिया लौट रहा था.
इसी क्रम में गादी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से धमक उनकी बाइक को ओवरटेक कर उसे रुकने के लिए मजबूर कर दिया. रुकते ही धक्का देकर बाइक सहित उसे गिरा दिया और संभलने का मौका दिये बगैर राशि लूट ली. सूचना पाकर पहुंची धनवार थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस आसपास संभावित मार्गो पर भाग-दौड़ कर रही है. इस घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी.